शहीद दिन पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अभिवादन
सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की पहल
पुणे : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले क्रांतिवीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिन के अवसर पर सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट द्वारा मंगलवार को बावधन परिसर में उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय चोरडिया, उपाध्यक्षा और सचिव सुषमा चोरडिया, अधिष्ठाता डॉ. प्रतीक्षा वाबळे, संचालक प्रा. अक्षित कुशल, मुख्य विकास अधिकारी प्रा. सिद्धांत चोरडिया, नयना गोडांबे आदि उपस्थित थे.
प्रा. डॉ. संजय चोरडिया ने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह, सुखदेव थापर तथा शिवराम हरी राजगुरु जैसे भारत माता के वीर सुपुतों ने अपने प्राणों का हंसते हुए बलिदान दिया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने राष्ट्र के लिए दिया हुआ योगदान हम सब के लिए प्रेरक है.
हम सब को राष्ट्र भक्ति, राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र सेवा की भावना को अपनाना चाहिए. भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू इनसे प्रेरक होकर आज कई लोग राष्ट्र सेवा के लिए अपना योगदान दे रहे है. उनके स्मृतिदिन पर अभिवादन करके उनके विचारों की ज्योत हमेशा जलती रहने के लिए हर एक भारतीय को आगे आना चाहिए.
सूर्यदत्ता संस्था में सभी महापुरुषों के, क्रांतिविरों के स्मृति दिन पर उनके विचारों का मंथन कराया जाता है. कोरोना की वजह से विद्यार्थी कॉलेज में उपस्थित नहीं रह सकते, फिर भी प्राध्यापक, शिक्षक, कर्मचारियों के उपस्थिति में सभी प्रकार के कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाए जा रहा है. हर कोई इससे प्रेरित होता है और ऐसे महापुरुषों के कर्म को समझता है और उनके प्रति कृतज्ञ भावना व्यक्त की जाती है.
Post A Comment
No comments :